सीबीआई ने मंगलवार देर रात दिल्ली स्थित ओपीजी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और प्रमोटर संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। संजय पर आरोप है कि वे कथित तौर पर शेयर बाजार में जल्दी पहुंच प्राप्त करके लाभ कमाने के लिए सुविधा का दुरुपयोग किया। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी एनएसई की पूर्व सीईओ और प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण और बाजार के पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गुप्ता को उनकी कंपनी के खिलाफ को-लोकेशन घोटाला मामले में एजेंसी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के चार साल बाद गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि हाल की सीबीआई जांच से पता चला है कि उन्होंने कथित तौर पर सबूत नष्ट करने की कोशिश की और एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले की जांच कर रहे सेबी के अधिकारियों को रिश्वत भी दी।