नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अमेरिका की फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व के सबसे धनी खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष-100 में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। कोहली ने बीते साल में कुल 2.6 करोड़ डॉलर कमाई की जिसमें से 2.4 करोड़ डॉलर करार से कमाए हैं और बाकी के दो करोड़ डॉलर की राशि उन्हें वेतन से मिली हैं। कोहली ने इस साल इस सूची में 30 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 66वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं साल 2019 में भी वह इस सूची में शीर्ष-100 में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे। वहीं स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर पहले स्थान पर हैं। फेडरर ने पिछले साल में लगभग 10.63 करोड़ डालर की कमाई की है। इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने इस दौड़ में पुतर्गाल के स्टार फुटबॉलर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर के बाद रोनाल्डो हैं जिन्होंने 10.5 करोड़ जाल की कमाई की है। वहीं अर्जेटीना के लियोनेल मेसी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि ब्राजील के नेमार चौथे स्थान पर हैं।