कोरोना के कारण मिले ब्रेक से एंडरसन को हुआ लाभ

लंदन । कोरोना वायरस महामारी के कारण मिले ब्रेक से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लाभ हुआ है एंडरसन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल से मिले ब्रेक से उनका करियर ‘एक या दो साल’ के लिए बढ़ सकता है। कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मुकाबले पिछले दो महीने से रुके हुए है। ऐसे में मिले ब्रेक से एंडरसन तरोताजा हो गये हैं और उन्हें उन्हें उम्मीद है कि इससे उन्हें आराम का समय मिला है जिससे उनका करियर आगे बढ़ सकता है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि इससे मेरा करियर एक या दो साल के लिए बढ़ सकता है। एंडरसन ने चोटिल होने से पहले जनवरी में आखिरी बार क्रिकेट खेला था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास के लिए जिन 55 खिलाड़ियों को शामिल किया है उसमें एंडरसन का भी नाम है। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे वापसी करके और नेट पर गेंदबाजी कर के अच्छा लग रहा है। अभ्यास के दौरान हालांकि हमारे आस-पास ज्यादा लोग नहीं होते है, पर क्रिकेट के लिए वापसी करना अच्छा है। ईसीबी ने आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी की योजना बनाई है। इसपर एंडरसन ने कहा कि खिलाड़ी के तौर पर हम वापसी की योजना के तहत काम कर रहे है पर इसपर अंतिम निर्णय सरकार और ईसीबी की ओर से रहेगा।

शेयर करें