नई दिल्ली। देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे के निर्माण में जुटे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले 5 साल में सरकार इस पर 15 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार वैश्विक स्तर का बुनियादी ढांचा बनाने पर ध्यान दे रही है। नए मोटर वीइकल कानून, इलेक्ट्रॉनिक रूप से पथकर वसूली, कोष जुटाने के लिए इनविट जैसे कदम उठाने वाले मंत्री ने कहा, ”राजमार्ग या बुनियादी ढांचा निर्माण की बात आती है तो कोष कभी समस्या न रहा है और न रहेगा। गडकरी ने कहा, ‘हमने राजमार्गों और पोत परिवहन क्षेत्रों में पिछले पांच साल में संयुक्त रूप से 17 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 22 हरित एक्सप्रेसवे समेत वैश्विक स्तर की सड़कों के निर्माण के लिए आने वाले 5 साल में केवल राजमार्ग क्षेत्र में 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।