बल्लेबाजों के आक्रामक अंदाज ने भारत को जिताया

तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराकर टेस्ट में मिली हार का बदला ले लिया है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया फिर इंग्लैंड को 148 रन पर रोका और मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड दौरे पर भारत ने पहला मैच एजबेस्टन में खेला था। इस टेस्ट मैच में रोहित नहीं खेले थे और भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके वापस आते ही टीम इंडिया जीत की पटरी पर लौट चुकी है। भारत की जीत में आक्रामक बल्लेबाजी और हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन का योगदान सबसे ज्यादा रहा, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में भारत ने कई विकेट गंवाए और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए ज्यादा विकेट नहीं बचे थे। टीम इंडिया को इस समस्या का तोड़ निकालना होगा। इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कायापलट करने वाले ईयोन मॉर्गन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनकी जगह जोस बटलर को कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के नियमित कप्तान बनने के बाद जोस बटलर पहले ही मैच में फ्लॉप रहे हैं। वो खाता खोले बिना आउट हो गए और टीम को बड़ा हार मिली है। टी20 विश्व कप से पहले यह इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

शेयर करें