बॉलिवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र ने भले ही बढ़ती उम्र के साथ फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन फैन्स के बीच उनका क्रेज कहीं भी कम नहीं हुआ है। धर्मेंद्र ने हाल में सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प कैप्शन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा कि ‘सेंसिटिव हूं…कभी-कभी सोचता हूं… मैं बोरिंग हो चला हूं।’ बता दें कि धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर उनके फैन्स के काफी पॉजिटिव कॉमेंट्स आ रहे हैं जिसमें कई बॉलिवुड और टीवी के सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं। बता दें कि धर्मेंद्र इस समय मुंबई से दूर अपने फार्महाउस पर ही वक्त बिताते हैं। वह अक्सर अपने फार्महाउस की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।