ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना पाँजिटिव ,मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती

दिल्ली । कांग्रेस से बीजेपी में आए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना पाँजिटिव पाईं गई है .. दोनों को . दिल्ली के मैक्स हाँस्पिटल में भर्ती कराया गया है … ज्योति सिंधिया को चार दिन पहले गले में खराश ओर बुखार की शिकायत थी …. टेस्ट करने के बाद कोविड 19 पाँजिटिव पाए गए …. उनकी माँ भी उनके संपर्क में आने के बाद पाँजिटिव पाई गईं हैं …. दोनो की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है ….।

शेयर करें