रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले दवाईयों और काढ़ा का वितरण

जगदलपुर : आयुष विभाग के द्वारा क्वारेंटाईन सेंटरों और ग्रामीणों के मध्य रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा और दवाईयों का वितरण किय जा रहा है। विभाग के चिकित्सा अधिकारी ने गड़िया क्वारेंटाईन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया और साथ में आरोग्य सेतु अपलोड करने के लिए जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार, गड़िया सरपंच, डॉ. पी.के. मेहर की उपस्थिति थे।
साथ ही ग्राम पंचायत मुंडागढ़ में लगभग 160 लोगों के कोविड-19, कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोध काढ़ा पिलाया गया। साथ-साथ अस्वगंधा, त्रिकटू, सितोपलादी, यस्थिमधू को मिलाकर बनाया गया चूर्ण लोगों को बांटा गया। काढ़ा वितरण में ग्राम सरपंच-सचिव, मितानिन लोगों का सहयोग रहा।

शेयर करें