छत्तीसगढ़: सिद्धार्थ कोमल परदेसी बने CM सेक्रेटरी, 15 IAS को मिली नई पोस्टिंग

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भूपेश सरकार ने एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी है. सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के प्रभार दल दिए हैं. अब सिद्धार्थ कोमल परदेसी मुख्यमंत्री के सचिव नियुक्त किए गए हैं. तो वहीं नीलम नामदेव एक्का को आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. भूवनेश यादव को भू-अभिलेख का संचालक बनाया गया है. बड़ा फेरबदल करते हुए सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. टामन सिंह सोनवानी के रिटायर होने के बाद ये पद खाली हो गया था जिस पर अब नई नियुक्ति कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नियुक्तिों को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

मालूम हो कि हाल ही में पुलिस विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई थी. सूबे के काफी महत्वपूर्ण और काफी चर्चित विभाग ईओडब्लू (EOW) में भी बड़ा बदलाव कर दिया गया था. ईओडब्लू के चीफ एडीजी जीपी सिंह को हटा दिया गया. पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने जीपी सिंह को वापस पुलिस मुख्लायल भेज दिया गया था. अभी जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है. इधर, रायपुर के एसएसपी शेख आरिफ हुसैन को ईओडब्लू/एसीबी का एडिश्नल चार्ज दिया गया है वो अब राजधानी के पुलिस कप्तान के साथ-साथ एसीबी-ईओडब्ल्यू का भी जिम्मा संभालेंगे. तो वहीं IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी.

सरकार ने लिया बड़ा फैसला
वहीं सरगुजा रेंज की डीआईजी का जिम्मा भी नेहा संभाल चुकी हैं. अगस्त 2018 में नेहा को सरगुजा से वापस पीएचक्यू बुलाया गया था. पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन प्रदीप गुप्ता को राज्य सरकार ने डायरेक्टर लोक अभियोजन और राज्य न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला अपाइंट किया है. लोक अभियोजन और एफएसएल अभी तक एडीजी ईओडब्लू जीपी सिंह के पास था. जीपी सिंह को सरकार ने हटाकर पीएचक्यू भेज दिया है. इस वजह से ये दोनों पद खाली हुआ. प्रदीप गुप्ता 95 बैच के आईपीएस हैं. बिलासपुर आईजी से लौटने के बाद सरकार ने उन्हें पीएचक्यू में प्रशासन का जिम्मा दिया था, लेकिन अब उन्हें प्रशासन से हटाकर लोक अभियोजन और राज्य न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला की जिम्मेदारी दी गई है.

शेयर करें