ज्यूरिख। भारतीय फुटबॉल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 108वें स्थान पर बरकरार रखा है। फीफा ने एक बयान में कहा,“कोरोना वायरस महामारी के बीच विश्व में कुछ बड़े लीग शुरू हो गए हैं। इस महामारी ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन में व्यापक तौर पर बाधा डाला है, जिसने फीफा की नवीनतम रैंकिंग को भी प्रभावित किया है, इसके कारण रैंकिंग अपरिवर्तित बनी हुई है।”
रैंकिंग में बेल्जियम शीर्ष पर है,जबकि फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे नम्बर पर है, जबकि इंग्लैंड और उरुग्वे क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज है। क्रोएशिया और पुर्तगाल क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं,जबकि स्पेन आठवें, अर्जेंटीना नौंवे और कोलंबिया दसवें स्थान पर है।
फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए संबंधित परिसंघों में अर्हता प्राप्त करने की जंग शुरू होने वाली है,जिसके बाद आने वाले महीनों में रैंकिंग में बहुत अधिक हलचल देखे जाने की उम्मीद है।
भारतीय टीम अपने अगले 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में 8 अक्टूबर को एशियाई चैंपियन कतर का सामना करेगी। कोरोनोवायरस महामारी के बीच भारतीय टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
इसके बाद भारतीय टीम 12 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और फिर टीम घरेलू परिस्थितियों में 17 नवंबर को अफगानिस्तान का सामना करेगी।