एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल का इस्तीफा

नई ‎दिल्ली । एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक और खुदरा रिण कारोबार के प्रभारी प्रलय मंडल ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने कहा है कि मंडल ने व्यक्तिगत विवशता के कारण यह निर्णय किया है। वह अभी पिछले साल अप्रैल में निजी क्षेत्र के इस तीसरे सबसे बड़े बैंक से जुड़े थे। वह पहले एडीएफसी बैंक में थे और उसके खुदरा फ्रेंचाइजी कारोबार को फैलाने में बड़ा योगदान किया था।

शेयर करें