नई दिल्ली । उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल ने कुछ ही समय के अंदर अंडर-19 क्रिकेट से राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया है हालांकि ये रास्ता उनके लिए आसान नहीं रहा है। इस दौरान उन्हें हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी की स्लेजिंग (छींटाकशी) का भी सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले शुभमन ने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा कि घरेलू क्रिकेट के पहले सत्र में पंड्या कैसे उन्हें स्लेज किया करते थे। इस बल्लेबाज के अनुसार पंजाब की ओर से खेलते हुए उनकी टीम का सामना बड़ौदा से था। पंड्या बड़ौदा टीम का हिस्सा थे और बल्लेबाजी के दौरान मुझे उकसाने की कोशिश कर रहे थे। शुभमन ने कहा, ‘मेरे पहले रणजी सत्र में हम बड़ौदा के खिलाफ एक एकदिवसीय मैच खेल रहे थे। वहीं हार्दिक गेंदबाजी करने आए और मुझपर टिप्पणी करने लगे। मैं नहीं जानता वह ऐसे क्यों कर रहे थे।’ इस दौरान वह पंड्या की गेंद पर बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे जिससे वे नाराज नजर आये। शुभमन ने कहा, ‘वह गेंदबाजी करते हुए मुझे कह रहे थे चल न मार न, यह अंडर19 क्रिकेट नहीं है। शुभमनगिल ने इस दौरान ये भी कहा कि वह भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं।