पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए। पिछले 5 दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है।
सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए। लेकिन, देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक “जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है। इससे शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।” सरकारी सूत्रों ने कहा है कि चीनी पक्ष के सैनिक भी “उसी अनुपात में” हताहत हुए हैं।
आइये देखते हैं चीन के साथ झड़प में शहीद 20 भारतीय जवानों की पूरी सूची-
1-बी. संतोष बाबू, हैदरबाद
2-सूबेदार एन सोरेन, मयुरभंज
3-सुबेदार मनदीप सिंह, पटियाला
4-हवलदार के पलानी, मदुरै
5-हवलदार सुनील कुमार, पटना
6-हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ सिटी
7-सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर
8-दीपक कुमार, रेवा
9-सिपाही कुंदन कुमार ओझा, साहिबगंज
10-सिपाही राजेश कुमार, बीरंघम
11-सिपाही गणेश राम, कांकेड़
12-चंद्रकांत प्रधान, कंधमाल
13-सिपाही अंकुश, हमीरपुर
14-सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
15-सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
16-सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
17-सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
18-सिपाही अंकुश, हमीरपुर
19-सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली
20-सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंहभूम
1967 के बाद अब तक का सबसे बड़ा टकराव
वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है। उस वक्त टकराव में भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे और 300 से ज्यादा चीनी सैन्यकर्मी मारे गए थे। इस क्षेत्र में दोनों तरफ नुकसान ऐसे वक्त हुआ है जब सरकार का ध्यान कोविड-19 संकट से निपटने पर लगा हुआ है।
सेना के एक बयान में कहा गया, ”भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान क्षेत्र में जिस स्थान पर 15/16 जून की रात झड़प हुई, वहां से दोनों तरफ के सैनिक हट गए हैं।”
इसमें यह नहीं बताया गया है कि सैन्यकर्मी किस प्रकार हताहत हुए हैं और दोनों पक्षों के बीच किसी तरह के गोलाबारी का भी उल्लेख नहीं किया गया है। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि झड़प में हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया गया और अधिकतर जवान चीनी पक्ष द्वारा किए गए पथराव और लोहे की छड़ों के इस्तेमाल के कारण घायल हुए।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में ”यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी पक्ष के प्रयास के कारण हुई। चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को चीनी सेना के हवाले से दावा किया कि गलवान घाटी क्षेत्र पर उसकी ”हमेशा संप्रभुता रही है और आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने ”जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए जिस कारण ”गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।