इस्लामाबाद । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि इंग्लैंड में अगर जरूरत पड़ी तो वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। चौंतीस बरस के रियाज ने अब तक 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट हासिल किये हैं । वह उन 29 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अगस्त और सितंबर में तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में शामिल किया गया था। पीसीबी ने इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बड़ी टीम भेजी है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बाहर हुआ तो उसकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जा सके। रियाज ने पीसीबी द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ पीसीबी ने मुझे इंग्लैंड में जरूरत पड़ने पर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये तैयार रहने कहा है। साथ ही कहा कि देश के लिये खेलना हमेशा से ही मेरी पहली प्राथमिकता रहा है इसलिए मैं खेलने के लिए हमेशा तैयार हूं।’’ गौरतलब है कि वहाब ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था।