गर्मी से दिल्ली पूरी तरह झुलस रही है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पारा 46 डिग्री को पार कर गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अधिकतम पापमान 46.4 डिग्री दर्ज हुआ। हालांकि राहत की खबर यह है कि शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि सामान्य तौर पर 27 जून को दिल्ली पहुंचने वाला मॉनसून इस बार तीन-चार दिन पहले आ सकता है। ऐसे में दिल्ली वालों को झुलसाती हुई गर्मी से जल्द ही राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जून से दिल्ली में मॉनसूनी बारिश शुरू हो सकती है। उसके एक दो दिन पहले बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले सात दिन का वेदर फोरकास्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं शनिवार और रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। 22 जून यानी सोमवार को थोड़ी बारिश होगी। मगंलवार और बुधवार को तापमान 37-38 डिग्री रहेगा। इन दोनों दिनों अच्छी बारिश हो सकती है।
दिल्ली मौमस विभाग केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों से एक मॉनसूनी चक्रवाती प्रसार 19 और 20 जून तक उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में दस्तक देगा। इससे मॉनसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ इलाकों, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पूर्वी हरियाणा तक 22 से 24 जून के बीच आ जाएगा। इसका मतलब हुआ कि 22-23 जून तक मॉनसूनी हवाएं दिल्ली पहुंच जाएंगी और बारिश शुरू हो जाएगी। दिल्ली में मॉनसून पहुचंने के सामान्य समय से यह तीन चार दिन पहले ही हो रहा है।