हिंसक झड़प से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हलचल

वॉशिंगटन। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी हलचल मचा दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई है और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है। बता दें कि इस घटना में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता एरी कनेको ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर हम चिंता प्रकट करते हैं और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं। इससे पहले भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि 15 और 16 जून की दरम्यानी रात गलवान इलाके में दोनों तरफ के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 17 भारतीय सैनिक बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। उस इलाके में तापमान शून्य से नीचे है। इस तरह इस झड़प में भारत के कुल 20 सैनिकों की मौत हो गई।

शेयर करें