घरेलु बायोगैस संयंत्र से स्वच्छ ईंधन के साथ प्राप्त हो रही जैविक खाद

सूरजपुर : जिले में ग्रामीण जीवन को सुगम बनाने के लिए जिला प्रषासन के द्वारा शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन कर कवायद की जा रही है। सूरजपुर जिला प्रषासन के द्वारा कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामिणों को मिले इसे लक्ष्य बनाकर कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि आज विभिन्न स्तरों में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास देखने को मिल रहा है। ऐसी ही एक ग्रामीण समस्या में खाना पकाने की समस्या है। ग्रामीण मुख्य तौर पर खाना बनाने के लिए लकड़ी का उपयोग करते हैं जो जंगलों को ध्वस्त करते जा रही है, लकड़ियों का दोहन जहॉ एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुॅचा रहा है तो वहीं जंगली प्राणीयों का बसेरा भी उनसे छीना जा रहा है।
इसी सब स्थिति को देखते हुए राज्य शासन के निर्देष पर बायोगैस संयंत्र से सुगम रूप से ईंधन गांव-गांव पहुॅचाने जिले में क्रेडा विभाग कार्य कर रहा है। जिले अंतर्गत क्रेडा विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में 300 नग एवं 2019-20 में 206 नग 2 घन मीटर के घरेलु बायोगैस संयंत्र की स्थापना की गई है, जिससे एक परिवार को भोजन पकाने हेतु पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ ईधन गैस प्राप्त होता है। यहीं नहीं ईंधन बनाने के बाद बचे हुए अपषिष्ट को जैविक खाद के रूप में उपयोग किया जा रहा है, जो कृषकों के लिए बेहद ही लाभकारी है, इससे फर्टीलाईजर की बचत हो रही है, और सस्ती व उपयोगी खाद प्राप्त हो रही है। योजना के प्रसार के लिए क्रेडा विभाग निरंतर कार्य कर रहा है, भविष्य में योजना से और अधिक ग्रामीणों को लाभ पहुॅचाने का लक्ष्य बनाया गया है।
समाचार क्रमांक/269/अजीत/2020/फोटो 07, 08
शासकीय व अर्द्धषासकीय कार्यालयों में लेखन एवं कम्प्युटर सामग्री के क्रय हेतु किये गये निविदा आमंत्रित
सूरजपुर 18 जून 2020/अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी शासकीय व अर्द्धषासकीय कार्यालयों द्वारा उपयोग में लाये जाने हेतु क्रय किये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु लेखन सामाग्रीयों तथा कम्प्युटर से संबंधित सामाग्री टोनर, काटरेज आदि का कलेक्टर दर निर्धारण किया जाना है। इसके लिए सूरजपुर एवं अम्बिकापुर के पंजीकृत विक्रेताओं व फर्म से निविदा आमंत्रित की गई है। जिसे 02 जूलाई 2020 की दोपहर 3 बजे तक अधीक्षक, कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर के कक्ष में जमा करने कहा गया है। इसके साथ ही बताया गया है, कि प्राप्त सभी निविदा उसी दिन निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी।
इच्छुक फर्म निविदा की शर्तो के अनुसार बंद लिफाफे में निविदा बताये गये स्थान पर जमा कर सकतें हैं इसके लिए अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय पर पहुॅच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शेयर करें