नई दिल्ली । भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) निकारागुआ को अस्पताल भवन के पुनर्निर्माण के लिए 2।01 करोड़ डॉलर (लगभग 153।27 करोड़ रुपए) की ऋण सुविधा देगा। एक्जिम बैंक ने एक बयान में कहा कि वह भारत सरकार की ओर से निकारागुआ सरकार को एल्डो चावरिया अस्पताल के पुनर्निर्माण के लिए 2।01 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा मुहैया कराएगा। इस बारे में एक्जिम बैंक के महाप्रबंधक तरुण शर्मा और निकारागुआ गणराज्य के वित्त व सार्वजनिक ऋण मंत्रालय के जनरल वाइसमिनिस्टर जोस एड्रियन चावरिया ने 12 जून 2020 को समझौते पर हस्ताक्षर किया।