विशेष लेख : जिले में फसल बुआई का कार्य प्रगति पर

महासमुंद : जिले में खरीफ वर्ष 2020 में दो लाख 45 हजार हेक्टेयर पर धान बोनी का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरूद्ध अब तक नौ हजार 445 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का कार्य पूर्ण हो चुका है, दो हजार 335 हेक्टेयर क्षेत्र में नर्सरी लगाई गई है। खरीफ में दलहनी फसल के लिए दलहन 13 हजार 550 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसकेे विरूद्ध 400 हेक्टेयर में फसल की बुआई की जा चुकी हैं। इसके अलावा तिलहन पाॅच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके विरूद्ध 450 हेक्टेयर में लगाया जा चुका है। सोमवार 22 जून 2020 की स्थिति में जिले में 242.3 मि.मि. वर्षा हो चुकी है जो पिछले दस वर्षो की औसत वर्षा का 103.2 प्रतिशत है। वर्तमान में मानसून की अच्छी वर्षा होने के कारण अब कृषि कार्यों में और अधिक तेजी आएगी एवं बोनी का रकबा बढेगा।

बीज खाद वितरण
कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि वर्तमान में जिले के सहकारी समितियों में बीज 40 हजार 378 क्ंिवटल एवं खाद 35 हजार 10 मी.टन भंडारित है, जो लक्ष्य का क्रमशः 84 एवं 86 प्रतिशत है एवं किसानों द्वारा बीज 32 हजार 846 क्ंिवटल एवं खाद 29 हजार 595 मी.टन उठाव कर लिया गया है, जो लक्ष्य का क्रमशः 68 एवं 73 प्रतिशत है। जिले के सहकारी समितियों में बीज एवं खाद पर्याप्त मात्रा मंे भण्डारित है कृषक भाईयों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द बीज एवं खाद का उठाव कर लें।

शेयर करें