भुवनेश्वर । अडाणी पावर ने कहा कि उसने अमेरिका की कंपनी एईएस कॉरपोरेशन की संबद्ध इकाई से ओड़िशा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन (ओपीजीसी) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। ओपीजीसी ओड़िशा के झारसुगुडा जिले के बनहारपल्ली में स्थित 1,740 मेगावाट क्षमता की तापीय बिजली संयंत्र का परिचालन करती है। यह ओड़िशा का प्रमुख बिजली संयंत्र है। कंपनी के अनुसार हाल ही में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित 1,320 मेगावाट क्षमता चालू की गयी है। संयंत्र का 25 साल के लिए ग्रिडको के साथ बिजली खरीद समझौता है। उसे ईंधन समीप के कोयला खदान से मिलता है। ओपीजीसी में शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदारी ओड़िशा सरकार के पास है। इस अधिग्रहण के साथ अडाणी पावर ओड़िशा में दस्तक दे रही है।