पुलवामा में IED हमले में CRPF का एक जवान घायल, चार दिन में दूसरी बार आतंकी हमला

पुलवामा | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गंगू इलाके में रविवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान की पहचान जीडी परदीप दास के रूप में हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा IED विस्फोट किया है। यह विस्फोट श्रीनगर-पुलवामा मार्ग पर तब हुआ जब इलाके में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी तैनात की गई थी। इस ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। पिछले चार दिनों में सीआरपीएफ पर यह दूसरा हमला है। बुधवार को सोपोर में एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी। इस मामले में अभी जानकारी की प्रतीक्षा है।

शेयर करें