साउथैम्पटन । इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन कोविड-19 जांच में ‘नेगेटिव’ पाये गये हैं और अब उनके टीम से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। कुरेन अब जल्द ही अभ्यास के लिए मैदान पर वापसी करेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि यह क्रिकेटर एक या दो दिन में अभ्यास के लिए उतरेगा। वह बीमार पड़ने के बाद से ही एजिस बॉउल में होटल के अपने कमरे में ही अलग-थलग रहे थे। इसके बाद उनका एक बार फिर परीक्षण किया गया था। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘सर्रे के ऑलराउंडर कुरेन पिछले दिनों बीमार पड़ गए थे पर अब ठीक हैं। बीमार होने के कारण वह तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाए थे। वह एजिस बाउल में अपने कमरे में ही हैं।’ इसमें कहा गया है, ‘वह अगले 24 से 48 घंटे के अंदर अभ्यास पर लौटेंगे और टीम चिकित्सक उनकी सेहत पर करीबी नजर रखे हुए हैं।’ कुरेन का अब रविवार को टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ कोरोना वायरस के लिए एक अन्य परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही तय होगा की वह आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में खेल पायेंगे कि नहीं।