780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बुधवार को घोषित परिणाम में 780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। चार दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बुधवार को एक बयान में मतगणना से संबंधित आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई।

इनमें 370 निर्दलीय, कांग्रेस के 188, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 128, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 13, आम आदमी पार्टी (आप) के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 उम्मीदवार शामिल हैं।

‘आप’ ने एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर इस प्रतिष्ठित नगर निगम पर भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीट हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आईं।

शेयर करें