कोयंबटूर । करुर वैश्य बैंक (केवीबी) ने टाटा मोटर्स के साथ एक करार किया। इसके तहत बैंक टाटा के यात्री वाहन खरीदारों को कर्ज उपलब्ध कराएगा। बैंक के मौजूदा और नए ग्राहक केवीबी से कर्ज लेने के पात्र होंगे। इसके तहत देशभर में टाटा मोटर्स के नई कारों के खुदरा नेटवर्क का लाभ लिया जा सकेगा। केवीबी की देश के 22 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 779 शाखाएं हैं। बैंक टाटा मोटर्स के ग्राहकों के लिए एक विशेष उत्पाद की पेशकश कर रहा है। इसके तहत सड़क पर आने तक वाहन की कीमत के बराबर ऋण दिया जाएगा। बैंक ने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत कर्ज लेने वाले ग्राहकों को पहले छह माह तक ऋण की किस्त का भुगतान नहीं करना होगा। यह कर्ज उन्हें आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। हालांकि, योजना सिर्फ तीन मॉडलों टाटा टियागो, टाटा नेक्सान और टाटा एल्ट्राज की खरीद के लिए ही है। वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनों प्रकार के ग्राहकों को टाटा मोटर्स का वाहन खरीदने पर कर्ज उपलब्ध होगा।