मुंबई,महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के कैबिनेट विस्तार के पांचवें दिन ही मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे के बाद राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ इस पर शिवसेना किसी तरह से स्थिति को संभालने में जुटी है तो बीजेपी ने इसे उद्धव ठाकरे सरकार के पतन की शुरुआत बताया है। इस बीच शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत ने कहा, ‘पार्टी में अब्दुल सत्तार का पूरा सम्मान किया गया है। वह किस वजह से नाराज हैं। इसकी जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा दिया है या नहीं, इस बारे में सच्चाई या तो सीएम या राजभवन के सूत्र ही बता सकते हैं। यदि वह नाराज हैं तो मुझे नहीं पता कि क्यों हैं।’ राउत ने कहा, ‘मैंने पढ़ा कि वह राज्यमंत्री हैं कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं। शिवसेना के पास ज्यादा कोटा नहीं है और सबका ख्याल रखना है।’
फडणवीस भी कूदे, ठाकरे सरकार के पतन की शुरुआत
बीजेपी लीडर और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ठाकरे सरकार के पतन की शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘यह उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत है। अब्दुल सत्तार के साथ धोखा हुआ था। सरकार में सभी को मलाईदार मंत्रालय चाहिए। शिवसेना ने धोखा देने का काम किया। अब सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है।’
बेटे ने कहा, इस्तीफे की मुझे कोई जानकारी नहीं
भले ही अब्दुल सत्तार के इस्तीफे के चलते राज्य में हलचल है, लेकिन उनके बेटे ने इस पर किसी भी जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मसले पर वही बोल सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही बात करेंगे। हमें इंतजार करना चाहिए।’