रूस की इंटरनेट एजेंसी पर साइबर हमले के सच को ट्रंप ने स्वीकारा

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने एक ताजा बयान से सनसनी फैला दी है उन्होंने रूस पर साइबर हमले को लेकर सनसनीखेज सच को स्वीकार किया है। ट्रंप ने कबूल किया कि उन्होंने 2018 में रूस की इंटरनेट रिसर्च एजेंसी(आईआरए) पर साइबर हमला करने का आदेश दिया था। ट्रंप ने यह बातें एक मीडिया साक्षात्कार में कही है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने साल 2018 में रूस की आईआरए पर साइबर हमले का आदेश दिया था, जिस पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि रूस के मुद्दे पर उनसे अधिक सख्त कोई नहीं रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनाव से पहले पता चल गया था कि रूस इसमें गड़बड़ी कर रहा है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।

शेयर करें