नई दिल्ली । अपोलो टायर्स अपने नीदरलैंड संयंत्र में 500 से अधिक लोगों की छंटनी करेगी। कंपनी ने कहा कि वहां पर प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच संयंत्र को कुछ विशेष श्रेणियों तक सीमित करने पर समझौता हुआ है। इसलिए वह कर्मचारियों को निकालेगी। कंपनी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते से कुल 528 नौकरियां जाएंगी। इस संबंध में अपोलो व्रेडस्टीन के प्रबंधन और वहां की वर्क काउंसिल के बीच समझौता हुआ है। समझौते के मुताबिक अपोलो व्रेडस्टीन 1,265 लोगों में से 737 लोगों की नौकरी बरकरार रखेगी। वहीं इस संयंत्र में मुख्य तौर पर महंगी यात्री कारों, कृषि और स्पेसमास्टर के टायरों का विनिर्माण जारी रखा जाएगा। कंपनी ने पहले मार्च में संयंत्र से 750 लोगों की छंटनी करने की बात की थी।