मुंबई । मुंबई के नेवी नगर इलाके में एक संदिग्ध नाव की आवाजाही की सूचना मिलते ही पुलिस और नौसेना सहित सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. हालांकि नए साल की पूर्व संध्या पर समुद्री सुरक्षा की दृष्टि से सभी सुरक्षा एजेंसियां तथा पुलिस अलर्ट मोड पर है मगर संदिग्ध नाव की आवाजाही की खबर के बाद सुरक्षा तंत्र अलर्ट हो गया है. सूत्रों ने कहा कि गश्ती नौकाओं ने तुरंत समुद्र में गश्त की लेकिन कोई संदिग्ध नाव नहीं मिली। नौसेना के डिप्टी लेफ्टिनेंट रैंक के एक अधिकारी को जब इस बात की सूचना मिली तब उनकी ओर से मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को फोन पर सूचित किया गया। मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को नेवी नगर मेस और शिव मंदिर के इलाके में एक संदिग्ध नाव के चलने की सूचना मिली थी. इसके बाद कंट्रोल रूम ने येलो गेट पुलिस को इसकी सूचना दी। येलोगेट थाने के पुलिस निरीक्षक पाटणकर और उनकी टीम ने मुंबई 14 गश्ती नौका से लाइट हाउस इलाके में तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोहरे और खराब मौसम की वजह से उन्हें कोई नाव नजर नहीं आई। इसके अलावा बॉम्बे मरीन पुलिस की नाव कोयना ने भी टीआईएफआर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। नौसेना से इसकी जानकारी मिलने पर पता चला कि संबंधित नाव रवाना हो चुकी है। कोहरे के कारण यह पता नहीं चल सका कि नाव किस दिशा में गई। उसके बाद येलोगेट सागरी 1 सागरी 2 नवी मुंबई ठाणे पालघर मीरा-भायंदर रायगढ़ सागरी सुरक्षा सभी को इस संबंध में अवगत कराया गया। एहतियात के तौर पर नेवी मेस और शिव मंदिर इलाके में कोयना बोट तैनात कर दी गई है.