लेक ब्यूना विस्टा । कोविड-19 संक्रमण का मामला मिलने के कारण मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) ने टोरंटो एफसी और डी.सी. यूनाइटेड के बीच खेले जाने वाले मैच को स्थगित कर दिया है। मैच शुरू होने से पहले ही कोरोना वायरस की जांच में डी.सी. यूनाइटेड से जुड़े एक खिलाड़ी का नमूना संक्रमित पाया गया था जबकि एक अन्य का परिणाम साफ नहीं था।एमएसएल फुटबॉल मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों की कोरोना वायरस जांच का नियम है। दोनों टीमों ने हालांकि अपने शुरूआती तौर पर मैदान में उतरने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी थी पर लीग के नियमों के मुताबिक नमूने के संक्रमित मिलने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया था।