महाराष्ट्र में 15 दिनों में तीन विधायकों की कार दुर्घटनाग्रस्त

मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले 15 दिनों में तीन विधायकों की कारों का एक्सीडेंट हो चुका है. बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे और शिंदे गुट के विधायक योगेश कदम की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस हादसे में तीनों विधायक घायल हो गए। इससे पहले 14 अगस्त 2022 को शिव संग्राम के नेता और विधायक विनायक मेटे का कार दुर्घटना में निधन हो गया। इससे पूरे महाराष्ट्र में खलबली मच गई। इसके बाद सिलसिलेवार हादसों ने विधायकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे की कार का बीते साल 24 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. कार से नियंत्रण खोने के बाद कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में गोरे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं एनसीपी के विधायक धनंजय मुंडे जब कार्यक्रम के बाद घर जा रहे थे तब रात के समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मुंडे के सीने और सिर में गंभीर चोटें आई। धनंजय मुंडे को एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया। उनका ब्रिज कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। धनंजय मुंडे ने खुद ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी कि ड्राइवर के कार से नियंत्रण खो देने से मामूली हादसा हो गया. अब शिंदे गुट के दापोली के विधायक योगेश कदम की कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। सौभाग्य से कदम बाल-बाल बच गए। बहरहाल बीते 15 दिन में महाराष्ट्र के 3 विधायकों के साथ हुए सड़क हादसों से विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा खड़ा हो गया है.

 

शेयर करें