जमशेदपुर। दक्षिण-पूर्व जोन में निजी ट्रेन चलाने का सर्वे चल रहा है। लेकिन कौन सी ट्रेन निजी होगी इसका निर्णय रेलवे बोर्ड करेगा। टाटानगर स्टेशन पर प्रेसवार्ता के दौरान रेल महाप्रबंधक कुमार मोहंती ने जानकरी दी। उन्होने बताया कि जोन से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों कि़ सख्या का सर्वे हो रहा है। इसके आधार पर रूट व ट्रेन का चयन होगा। इसके बाद ट्रेनों का निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। जीएम रेल ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन में सुधार के लिये नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यात्रियों की संख्या औऱ व्यवसाय बढऩे पर नई लाइन एवं ट्रेने जरूरी है। इससे रेलवे भी सुरक्षित व समय से ट्रेन चलाने में आधुनिक संसाधन का इस्तेमाल कर रहा है नई ट्रेने बोर्ड के आदेश पर चलेगी। नई लाइन से रेलवे की ढुलाई क्षमता बढ़ेगी। रेलवे जीएम खडग़पुर से थर्ड लाइन के कार्यो का निरक्षण कर टाटानगर पहुचे थे। इससे यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर स्टेशन आधुनिकीकरण के कार्यो की सभी विभागों के साथ समीक्षा की।
००