चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को ब्लॉग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी राहुल पर पलटवार किया है.
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय राजनीति का अपना अर्ध शतक पूरा कर चुके राहुल गांधी ने एक ट्वीट जारी किया, जिसके सन्दर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें याद दिलाया. पीएम के संदर्भ में राहुल गांधी ने जो कुछ बोला है, वह आधारहीन, तर्कहीन और बुद्धिहीन है.
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बताया है ग्वादर बंदरगाह और वन रोड वन बेल्ट लद्दाख से जोड़कर बताया. राहुल गांधी को समझने में इतना समय लग गया. राहुल गांधी अभी तक भारत को नहीं समझ पाए. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ियों को अभी तक समझ नहीं आया है कि विदेश नीति क्या है.
बता दें कि सुधांशु त्रिवेदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिये राहुल पर पलटवार किया. जेपी नड्डा ने कहा, ‘हमने एक और बार राहुल गांधी के रिलॉन्च की नाकाम कोशिश देखी. वह कमजोर तथ्यों के साथ अपनी बात कर रहे थे. उनकी ओर से विदेश नीति और सुरक्षा के मामलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. ये दिखाता है कि एक वंश किस तरह 1962 के पाप को धोना चाहता है और देश को कमजोर करना चाहते हैं.’
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 1950 से ही चीन ने एक वंश में रणनीतिक रूप से निवेश किया. याद है 1961 में यूनाइडेट नेशन सिक्युरिटी काउंसिल की सीट गंवा देना, यूपीए के काल में जमीन गंवा देना और 2008 में फंड साइन करना या राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड दिलवाना हो.
क्या बोले थे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि चीन सोच-समझकर इन सीमा विवाद के माध्यम से भारत के पीएम पर दबाव बना रहा है. चीन बहुत ही खास तरीके से पीएम मोदी की छवि पर हमला करके अपनी चाल रहा है.