महिलाओं के लिए गोल्डन चांस, देखो मौका छूट न जाए
भिलाई नगर,। सोमवार 30 जनवरी को दुर्ग जिला के रोजगार केंद्र में 146 कंप्यूटर और डाटा एंट्री आपरेटर पद पर केवल महिलाओं की नियुक्ति होनी है। दसवीं/बारहवीं/ आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक/पीजीडीसीए योग्यता वाली 18 से 38 वर्ष की आयु तक की महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर दुर्ग जिला में आया है। वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर (महिलाओं हेतु विशेष) प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 30 जनवरी को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। जिसमें विनायक जॉब कन्सल्टेंट रायपुर एवं फाइंड दक्ष भिलाई के द्वारा कुल 146 रिक्त अलग अलग पदों के लिए नियुक्ति की जायेगी। इस नौकरी में चयनित महिलाओं को 18 हजार से लेकर 30 हजार तक वेतन मिलेगा। कंप्यूटर आपरेटर पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10वीं, 12वीं और स्नातक होना जरूरी है। इसी तरह अलग अलग पद के लिए योग्यता का आधार और सैलरी स्लेब निश्चित है।