दुर्ग : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा राज्य स्तरीय एनएसएस कैम्प का आयोजन आज 28 जनवरी से 03 फरवरी तक कृष्णा काॅलेज, खम्हरिया, भिलाई में किया गया है। आगामी 07 दिनों तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय एनएसएस कैम्प के प्रायोजक एनएसएस प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर तथा आयोजन का दायित्व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को सौंपा गया है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय एनएसएस कैम्प का उद्घाटन 29 जनवरी को विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा द्वारा एनएसएस के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक कबीर की उपस्थिति में में किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की एनएसएस अधिकारी सुश्री नीता बाजपेयी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कैम्प में 09 विश्वविद्यालय के 200 से अधिक एनएसएस स्वयं सेवक तथा 50 से अधिक एनएसएस अधिकारी शामिल हुए हैं।
डाॅ. अग्रवाल के अनुसार 07 दिनों तक चलने वाले इस कैम्प में एनएसएस के स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास हेतु हर विधा आयोजित की जायेगी। प्रातकाल मे समीपस्थ ग्राम खम्हरिया का भ्रमण, स्वच्छता अभियान श्रमदान जागरूकता रैली, बौद्धिक चर्चा तथा सायनकालीन सत्र में संस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत नुक्कड़, नाटक, गीत, प्रहसन, नृत्य आदि की प्रस्तुति होगी। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर 2ः00 बजे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परिसर से सभी प्रतिभागी स्वयंसेवकों की भागीदारी युक्त एक रैली निकाली जायेगी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्कृति, शिक्षा खानपान, वेषभूषा, लोकनृत्य आदि पर केंद्रीय इस रैली को विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी तथा एनएसएस के सभी जिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहेंगे।डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग को पहली बार राज्य स्तरीय कैम्प के मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। कृष्णा काॅलेज, खम्हरिया में आयोजित होने वाले इस कैम्प में हिस्सा लेने हेतु जिन विश्वविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक भिलाई पहुंच चुके है उनमें हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग, पं. रविषंकर शुक्ल विष्वविद्यालय, रायपुर, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय खैरागढ़, इंदिरागांधी कृष्िा विष्वविद्यालय, रायपुर, गुरू घांसीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ स्वामी तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई शामिल हैंं। डाॅ. अग्रवाल के अनुसार इस राज्य स्तरीय कैम्प में विभिन्न दिवसों पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री गणों को आमंत्रित करने के प्रयास विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है।