भिलाई नगर । सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर, भिलाई में 38 वें वार्षिक उत्सव का रंगारंग आयोजन आज महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट थॉमस महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सिओस मार यूसेबीओस ने की। इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू ने महाविद्यालय परिसर में विधायक निधि से नवनिर्मित जिम्नेशियम का लोकार्पण किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मंच पर दीप प्रज्वलन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी उपस्थित अतिथियों, एवं छात्रों का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू को महाविद्यालय को दिए गए जिम्नेशियम की सौगात के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी आपका सहयोग एवं आशीर्वाद महाविद्यालय को मिलता रहे यही आपसे आशा है। महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सिओस मार यूसेबी ओस ने अपने उदबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय सदैव छात्र -छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए कार्यरत रहता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, सेंट थॉमस मिशन भिलाई के ट्रेजरार रेवरेंट फादर अज्जू के. वर्गीस, एमजीएम पब्लिक स्कूल भिलाई के प्राचार्य फादर कुरियन जॉन, फादर जुबिन जॉनसन, रिसाली नगर निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पार्षद श्रीमती माया यादव, श्रीमती शीला नारखेडे एवं नगर पालिक निगम रिसाली के अधिकारी गण भी विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री साहू ने महाविद्यालय परिवार के आत्मीय स्वागत की प्रशंसा करते हुए सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सभी अतिथियों द्वारा क्रीड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची तथा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये गए। मंच पर कार्यक्रम का संचालन डॉ वी. शांति, डॉ सुरेखा जवादे, डॉ जयश्री बाल सुब्रमणियम, डॉ शाइनी मेडोज, डॉ सुजाता कोले, डॉ चंदा वर्मा तथा डॉक्टर शुभा दीवान ने तो स किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सपना शर्मा ने दिया।