नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं एवं अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी को सीधे निशाने पर लिया है। प्रियंका ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है। यहां पर जंगल का राज स्थापित हो चुका है। कानून व्यवस्था की स्थिति उ.प्र में दम तोड़ चुकी है। घर हो या सड़क अथवा कार्यालय कोई भी आदमी अब कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। पत्रकार विक्रम जोशी तथा कानपुर से अपहृत संजीत यादव की हत्या को उन्होंने पुलिस की मिलीभगत बताया है। अपहरणकर्ताओं को पैसे दिलाने के बाद भी संजीत यादव की हत्या को उन्होंने गुंडों के सामने समर्पण बताया है।