नई दिल्ली । सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए एपिसोड्स फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इसमें अपने घर-बिजनेस को बचाने के लिए नायरा ने एक झूठ का सहारा लिया है, लेकिन नायरा का ये झूठ अब सामने आ गया है। यह शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें दिखाया गया कि नायरा का झूठ पकड़ा गया है। दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में उनका बिजनेस ठप पड़ गया। अपने बिजनेस को बचाने के लिए उन्हें लोन की जरुरत है। इसके लिए शो में एक नया कैरेक्टर इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसका नाम है सीता। सीता पुराने ख्यालात की है और नायरा से पहली ही मुलाकात में उनकी तगड़ी बहस हो जाती है। उस वक्त नायरा और सीता एक-दूसरे को जानती नहीं हैं, लेकिन जब सीता गोयंका हाउस पहुंचती हैं और नायरा को वहां देखती हैं तो लोन देने से मना कर देती हैं। इसलिये अपने परिवार के लिए नायरा सीता से झूठ बोलती है कि जिससे उसकी बहस हुई वो नायरा नहीं उसकी जुड़वा बहन टीना है। लेकिन आने वाले एपिसोड्स में नायरा की सच्चाई सीता के सामने आ जाएगी। इस बात से नाराज होकर सीता लोन देने से मना कर देती है और घर से चली जाती है, लेकिन कार्तिक इस मामले को सुलझा लेता है और सीता को लोन देने के लिए मना लेता है। हालांकि कार्तिक ने सीता को कैसे मनाया इस बारे में कुछ बताया गया नहीं है। बता दें कि लॉकडाउ के कारण तीन महीने से सभी शो की शूटिंग बंद पड़े हुई थी।