10 हजार नग नशीली दवाइयां, कार, बुलेट, मोबाइल फोन, नगदी 16 हजार जप्त,
वेटरनरी डॉक्टर को नशे की आदत ने बना दिया तस्कर, नशीली दवाओं की तस्करी के लिए कूरियर को बनाया माध्यम, 10 हजार नग नशीली दवाइयां, कार, बुलेट, मोबाइल फोन, नगदी 16 हजार जप्त, वेटनरी डॉक्टर का एसपी के समक्ष कबूलनामे का देखें वीडियो
वेटरनरी डॉक्टर को नशे की आदत ने बना दिया तस्कर, नशीली दवाओं की तस्करी के लिए कूरियर को बनाया माध्यम, 10 हजार नग नशीली दवाइयां, कार, बुलेट, मोबाइल फोन नगदी 16 हजार जप्त, वेटनरी डॉक्टर का एसपी के समक्ष कबूल नामिका देखें वीडियो
भिलाई नगर । नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 03 आरोपियों को भिलाई नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 9600 नग नशीली दवाईयां, स्वीफ्ट कार बुलेट मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त किया गया है। एक आरोपी अपने आप को वेटनरी डॉक्टर होना बताया है। नशीली दवाइयों की तस्करी के लिए कुरियर को आरोपियों ने माध्यम बनाया था।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा मोनू सरदार की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। विश्वस्त सूत्रा से ज्ञात हुआ कि सेक्टर-7 ओव्हर ब्रिज के गार्डन के पास एक कार एवं बुलेट मोटर सायकल में कुछ लड़के नशीली दवाईयों को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं । सूचना पर तत्काल भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक कार एवं बुलेट मोटर सायकल खड़ी होना पाये जाने पर घेराबंदी कर कार के अंदर बैठे 03 लड़कों को पकड़ा जाकर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम मोनू सरदार, अंकुश कुमार एवं शैलेष शर्मा होना बताये जिनकी विधिवत तलाशी लिये जाने पर मोनू सरदार उर्फ विजय गिल के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला के अंदर भूरे रंग के कार्टुन में 11 पैकेट व बाहर खुला हुआ 09 पैकेट कुल 2400 नग स्पास दांकेन प्लस नशीली कैप्सूल, एक बुलेट मोटर सायकल, नगदी 16300/- रूपये एवं एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, अंकुश कुमार के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट कुल 3600 नग स्पास दांकेन प्लस नशीली कॅप्सुल, एक मारुति स्वीफ्ट कार कमाक-सीजी-07 / बीपी-4734, एक रीयल मी कंपनी का मोबाईल फोन एवं नगदी 1100 रुपये तथा शैलेष शर्मा के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट स्पास दांकन प्लस नशीली कैप्सूल कुल 3600 नग, सैमसंग कंपनी का की पैड मोबाईल एवं नगदी 1520/- रूपये जप्त कर आरोपियों को थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक- 105/2023, धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 9600 नग नशीली कैप्सुल स्पास टांकेन प्लस लगभग 70000/- रूपये, नगदी 18920/- रूपये, कार, बुलेट मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त किया गया है।