लायंस क्लब भिलाई पिनाकल को रीजन सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित, 22 पुरस्कारों से सदस्य हुए सम्मानित 7 क्लब को किया परास्त

भिलाई नगर  । लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की रीजन 8 की चेयरपर्सन लायन रश्मि अग्रवाल की रीजन कॉन्फेंस सुपेला में सम्पन्न हुई।जिसमें कुल सात क्लब शामिल हुए।सभी क्लब की साल भर की गतिविधियों का आकलन किया गया।
जिसमें लायंस क्लब भिलाई पिनाकल को कुल 22 पुरस्करों से सम्मानित किया गया।
👉सर्वश्रेष्ठ क्लब
👉बेस्ट स्क्रैप बुक,
👉बेस्ट बैनर प्रेजेंटेशन,
👉सर्वाधिक उपस्थिति,
👉सर्वाधिक गतिविधि
👉बेस्ट सर्विस एक्टिविटी ट्री प्लांटेशन,हेल्थ केअर
👉बेस्ट न्यूपरमानेंट प्रोजेक्ट मिशन ज़िन्दगी (दिव्यांग सेवा) एवं मेडिसिन बैंक
👉 सर्वश्रेष्ठ रनिंगपरमानेंट प्रोजेक्ट आटा बैंक, विज़न सेंटर पिनेकल हेल्थ केयर सेंटर
👉सर्वश्रेष्ठ सिग्नेचर प्रोजेक्ट
दिव्य मुस्कान एवंमहिला उत्थान,
👉इमेज बिल्डिंग हम तुम एक्सहिबिशन चाइल्ड हुड कैंसर हेतु बेस्ट सेवा शिरोमणि पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
👉स्टार ऑफ़ द रीजन हेतु चार्टर प्रेसिडेंट विभा भुटानी

👉बेस्ट परिपत्र हेतु पास्ट प्रेसिडेंट मीरा शर्मा माइक्रो चेयरपर्सन को प्राप्त हुआ ।
👉लायंस क्लब की अध्यक्ष मीना सिंग रत्न शिरोमणि उत्कृष्ट अध्यक्ष,
👉सचिव प्रिय रस्तोगी को रत्न शिरोमणि उत्कृष्ट सचिव
👉कोषाध्यक्ष शालिनी सोनी को रत्न शिरोमणि उत्कृष्ट कोषाध्यक्ष का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रशासनिक सचिव विजय अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट सेवा गतिविधि सचिव नितिन सलूजा जी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में पास्ट प्रेसिडेंट संध्या अग्रवाल, सरिता राठौर रश्मि लखोटिया , डॉ वैशाली भगत , रेविका बेदी एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

शेयर करें