Gold Price Today 31st July 2020: सर्राफा बाजार में सोना आज एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 431 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 53708 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 53277 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी फिर से अपने रंग में दिखी। एक दिन की गिरावट के बाद शुक्रावार को चांदी 2005 रुपये प्रति किलो उछल कर 63765 रुपये पर खुली। गुरुवार को यह 61760 रुपये पर बंद हुई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 31 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी
शेयर बाजार में गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर है ।
इसका असर भी दोनों धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है। वहीं डॉलर सूचकांक आज 0.5% गिरकर अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कई साल के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोना अन्य देशों के लिए सस्ता हो गया है, जिससे इसकी खरीददारी तेज हो गई है। भारत में इस साल अब तक सोने की कीमतों में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है। विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद से चांदी बढ़ी है।