वैशाली नगर में पकड़े गए महादेव सट्टा एप पैनल संचालकों ने 1 महीने में कमाए साढे 3 करोड़

 मकान मालिक पर भी दर्ज होगा अपराधिक प्रकरण, दो आरोपी बिहार एवं झारखंड से

भिलाई नगर  । वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप का पैनल चला रहे तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अवैध कारोबार के लिए मकान किराए पर देने वाले मालिक के खिलाफ भी पुलिस के द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में ली गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑनलाइन सट्टा एक्ट के तहत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर जितने भी लोग की भागीदारी होगी। उन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के द्वारा इस पूरे अवैध कारोबार को ध्वस्त करने के लिए चौतरफा कार्यवाही की जा रही है।ताकि इस सामाजिक बुराई को शीघ्र से शीघ्र समाप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

झारखंड एवं बिहार से हैं दो आरोपी

डॉ पल्लव ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में विवेक सिंह उम्र 23 साल सा० परदेशी पारा थाना सोनारी जमशेदपुर झारखंड, निरज कुमार उर्फ राजेश मकारा जिला बाका थाना बेलर बिहार के रहने वाले हैं । भिलाई के दीप नगर में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे और इसी मकान से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार का संचालन किया जा रहा था।

एक माह में 6 करोड़ का ट्रांजैक्शन कमाए साढे 3 करोड़

 

डॉक्टर पल्लव ने बताया कि दीपनगर से संचालित महादेव ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में लिप्त तीनों ही आरोपियों के द्वारा 1 दिन में 20 लाख तथा 1 महीने में करीब 6 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया गया है। इसमें से आरोपियों को करीब साढे 3 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त हुआ है।

मकान मालिक एवं अकाउंट रेंट पर देने वाले पर भी होगी कार्रवाई

डॉ पल्लव ने कहा कि ऑनलाइन महादेव सट्टा एप के कारोबार को खत्म करने के लिए दुर्ग पुलिस कटिबंध है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा इस कारोबार से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर जो भी लोग जुड़े हैं उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मकान मालिकों के द्वारा अपने अपने मकान को इस अवैध कारोबार के लिए किराए पर दिया गया है उन मकान मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के द्वारा अवैध रूप से धन कमाने के लिए अपने बैंक खाता को कारोबार करने के लिए किराए पर दिया गया है । इस अवैध कारोबार में लिप्त मानते हुए उनके खिलाफ भी अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।

28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे आरोपी

उन्होंने बताया कि प्रार्थी भावेश गंधर्व पिता स्0 भरत लाल गंधर्व 42 साल राम नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 माह पहले श्रीकांत देशमुख प्रार्थी के दुकान में मिला और साउथ इंडियन बैंक में लोन की अच्छी स्कीम है कहकर प्रार्थी से साउथ इंडिया बैंक में प्रार्थी के दुकान जुगनु स्पोटर्स के नाम से खाला कO-0557073000000424 खुलवाया फिर कुछ दिनो बाद श्रीकांत देशमुख अपने दोस्त विवेक सिंह और नीरज के साथ दुकान आया प्रार्थी से बोला की तुम्हारे एकाउण्ट में लोन पास करा देता हूँ। यह कहकर प्रार्थी का पासबुक और चेक बुक और एटीएम अपने साथ ले गया, प्रार्थी द्वारा पासबुक एटीएम, चेकबुक मांगने पर देते नहीं थे। फिर कुछ दिनो बाद प्रार्थी को पता चला कि उसके खाते में ऑनलाईन सट्टे के रकम का अवैध रूप संचालन से संचालन हो रहा है। लिखित आवेदन पर सउनि0 सुरेश पाण्डेय द्वारा दीप नगर किराये के मकान पर जाकर रेड कार्यवाही किया जहाँ 03 व्यक्ति मोबाईल एवं लैपटॉप के माध्यम से महादेव ऑनलाईन गेमिंग सट्टा का संचालन कर रहे थे। जिनसे नाम पता पूछने पर श्रीकांत देशमुख आ० राजेन्द्र देशमुख उम्र 30 साल सा० राम नगर मुक्तिधाम, विवेक सिंह आ० देवी सिंह उम्र 23 साल सा० परदेशी पारा थाना सोनारी जमशेदपुर झारखंड, निरज कुमार उर्फ राजेश आ सक अशोक कुमार सा० मकारा जिला बाका थाना बेलर बिहार का रहने वाला बताये, जिनके पास से 11 नग मोबाईल, एक लैपटॉप डेल कम्पनी का चेक बुक को जप्त किया गया । आरोपियो के विरुद्ध प्रार्थी आवेदन पर धारा 420, 34 भादवि 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ 28 मार्च तक ज्युडिशियल रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

शेयर करें