सिंधु-साइना ने शुरु किया अभ्यास

हैदराबाद । कोरोना महामारी के कारण पिछले चार महीने से बंद बैडमिंटन खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर आज से फिर यहां शुरु हुआ। इसमें टोक्यो ओलंपिक-2020 में क्वालिफाई करने वाले 8 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। अभ्यास शिविर पुलेला गोपीचंद एकेडमी में शुरू होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यह फैसला तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा एक अगस्त को दिए गए आदेश के बाद लिया है, जिसमें सरकार ने 5 अगस्त से खेल गतिविधियां शुरू करने की मंजूरी दी है। पीवी सिंधु के अलावा इस शिविर में साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, साई प्रणीत, चिराग शेट्टी, सत्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी हिस्सा ले रहे हैं। शिविर शुरू होने पर राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘मैं हमारे शीर्ष खिलाड़ियों के कोर्ट पर लंबे ब्रेक के बाद वापसी से खुश हूं। हम सुरक्षित वातावरण में अभ्यास करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’ साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा देने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए एकेडमी को रंगों के हिसाब से बांटा गया है, जहां सिर्फ खिलाड़ी और प्रशिक्षक ही आ सकेंगे। वहीं, सहयोगी स्टाफ और प्रशासकों के लिए अलग जोन बनाए गए हैं और इन लोगों का एकद दूसरे के क्षेत्र में जाना प्रतिबंधित रहेगा। ट्रेनिंग स्वास्थ मंत्रालय और साई द्वारा तय की गई मानक प्रक्रिया को ध्यान में रखकर की जा रही है। इसके साथ ही इसमें राज्य सरकार के निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है।

शेयर करें