उमर मामले में पीसीबी पर भड़के कामरान

कराची । पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने छोटे भाई उमर अकमल पर लगे प्रतिबंध को कम करने को चुनौती देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है। इससे पहले पीसीबी के स्वतंत्र निर्णायक न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) फकीर मुहम्मद खोकर ने उमर की अपील पर सुनवाई करते हुए उन पर लगे तीन साल के प्रतिबंध को घटाकर 18 महीने का कर दिया था। न्यायमूर्ति खोकर ने उमर और पीसीबी को उनके फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट (कैस) में अपील दायर करने का विकल्प भी दिया था। इसपर पीसीबी ने कहा कि वे अपील करेंगे। कामरान ने कहा कि इससे पहले के खिलाड़ियों को तीन से छह महीने के संक्षिप्त समय के लिए प्रतिबंधित किया गया था और उनका जुर्माना तक घटा दिया गया पर उमर के मामले में पीसीबी 18 महीने के प्रतिबंध पर अड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘उमर के साथ अन्याय हो रहा है क्योंकि अतीत में इस तरह के मामलों में उसने हमेशा अधिकारियों के साथ सहयोग किया है और इस बार भी उसने अधिकारियों को भ्रष्ट संपर्क की सूचना नहीं देने की गलती को माना है। इसलिए उसपर लगाया गया 18 महीने का प्रतिबंध भी ज्यादा ही है।’’

शेयर करें