धनंजय प्रताप सिंह, भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा में हाशिए पर जा रहे दिग्गजों की चिंता संघ प्रमुख मोहन भागवत और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात ने और बढ़ा दी है। अटकलें हैं कि सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर चर्चा हुई है।
भाजपा के किसी अन्य नेता के साथ न होने के भी निकाले जा रहे मायने
भाजपा में शामिल होने के करीब छह माह बाद पहली बार नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे सिंधिया के साथ भाजपा के किसी अन्य नेता के न होने के मायने भी निकाले जा रहे हैं। सिंधिया अकसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही नजर आते हैं। माना जा रहा है कि सिंधिया की संघ तक पहुंच में पार्टी की मराठी लॉबी की सक्रियता है।
ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 विधानसभा सीटों पर जीत की जिम्मेदारी सिंधिया पर है
गौरतलब है कि मंगलवार को सिंधिया ने नागपुर में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सर कार्यवाह भय्याजी जोशी से मुलाकात की थी। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भी सिंधिया शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर चुके हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा के तीन दिनी सदस्यता अभियान में उनके आह्वान पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। उन पर यहां की 16 विधानसभा सीटों पर जीत की जिम्मेदारी है।
सिंधिया की चुनावी जंग आसान बनाने के लिए संघ ने तैनात किए प्रचारक-विस्तारक
संघ ने भी सिंधिया की चुनावी जंग आसान बनाने के लिए पहले ही क्षेत्र में प्रचारक-विस्तारक तैनात कर दिए हैं। साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा और जयभान सिंह पवैया को सक्रिय करने को कहा है। हिंदूवादी छवि और मराठी कनेक्शन सिंधिया के सियासी ग्राफ पर नजर रखने वाले इस घटनाक्रम में उनकी हिंदूवादी छवि और मराठी कनेक्शन की ओर संकेत करते हैं।
जीवाजी राव सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग में हिंदू महासभा को मजबूती दी थी
दरअसल, जीवाजी राव सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग में हिंदू महासभा की नींव को बेहद मजबूत किया था। वे अंचल के चुनाव में हिंदू महासभा के प्रत्याशी खड़ा किया करते थे। वर्ष 1957 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करवा दिया था। चारों सीटें हिंदू महासभा को मिली थीं।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जनसंघ को मजबूत करने में निभाई थी अहम भूमिका
राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने आरएसएस और जनसंघ को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। उसी विरासत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में संघ का वरदहस्त जरूरी होगा। इसके लिए सिंधिया ने पार्टी में मराठी लॉबी को भी महत्व देना शुरू किया है।
सिंधिया ने इंदौर पहुंचने पर सुमित्रा महाजन से की चर्चा
भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर उन्होंने पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे को अपने साथ मंच पर बैठाया। वहीं इंदौर पहुंचने पर करीब एक घंटे तक सुमित्रा महाजन से चर्चा की। जाहिर है कि महाजन को संघ का बेहद करीबी माना जाता है। दोनों नेता मराठी मूल के हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के वरिष्ठ नेता
ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। यह सही है कि मप्र में जनसंघ व भाजपा को मजबूत बनाने में उनके परिवार का योगदान रहा है। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा को मजबूत करेंगे- दीपक विजयवर्गीय, मुख्य प्रवक्ता, भाजपा।