सनातन के लिए आज नहीं जागे तो आनेवाले पीढ़ियों में रामकथा नहीं होगी : बाबा बागेश्वर

अहमदाबाद | दक्षिण गुजरात के सूरत में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दो दिवसीय दिव्य दरबार लगेगा| उससे पहले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज अहमदाबाद पहुंच गए और वटवा में कथाकार देवकीनंदन के कार्यक्रम में शामिल हुए| जहां धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के लिए आज अगर नहीं जागे तो आनेवाली पीढ़ियों में रामकथा नहीं होगी| वह कायर और डरपोक ही होंगे जो सनातन के लिए नहीं जागेंगे| इससे पहले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया| जिसके बाद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अहमदाबाद के अमराईवाडी क्षेत्र में रहनेवाले कांग्रेस नेता अरविंद चौहाण के यहां भोजन किया| दोपहर 3 बजे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री वटवा में चल रहे महाराज देवकीनंदन के शिवपुराण कार्यक्रम में पहुंचे| शिवपुराण कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अहमदाबाद सुंदर शहर है, प्रत्येक सनातनी रहता है| भक्ति के प्रदेश गुजरात की धरती को बार बार प्रणाम करता हूं| उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लिए जगने का समय आ गया है| वह लोग डरपोक और कायर होंगे जो अब भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए नहीं जागेंगे| भक्ति के प्रदेश गुजरात में जहां सनातन धर्म की धारा बह रही है वहां सनातन को लेकर आगे बढूंगा| उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान शंकर का ही स्वरूप हैं| शंकर भगवान के हृदय में हनुमान जी का वास है और उनकी पूंछ पार्वती का रूप है| धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गुजरातियों को लेकर कहा कि गुजरात के लोग खतरनाक हैं और उसमें अहमदाबाद के| गुजरात के लोगों को खामोश कराना उतना ही मुश्किल है जितना उनका दिल जीतना| उन्होंने कहा कि हमारा सकंल्प भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है और उसमें आप सभी का योगदान होगा| भगवान श्री राम को अयोध्या में बिराजमान कर दिया है| अब बारी है भगवान कृष्ण को बिराजमान करने की| ऐसे में सभी सनातनियों को एकजुट होना पड़ेगा| मैं किसी से डरता नहीं हूं, क्योंकि सीताराम और हनुमान जी जिनके साथ हों उन्हें डर किस बात का? धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि सनातन विरोधियों की ठठरी बारेंगे| अगर अब भी नहीं जागे तो आनेवाली पीढियों में रामकथा नहीं होगी|

शेयर करें