गोधन न्याय योजना से पोषण कुमार के सपने हुए पूरे

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना पोषण कुमार के लिए उनके सपनों को पूरा करने वाी योजना बन गई है। इस योजना से मिलने वाली आय से वह अपने सपनों को पूरा कर रहा है। बालोेद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला 43 के निवासी श्री पोषण कुमार धनकर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा उनके गॉव में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाडी योजना के तहत गौठान बनाया गया है। जहॉ गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी की जाती है। वह स्वयं भी गौठान में नियमित रूप से गोबर विक्रय करता है, इससे उसे अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है। उसे अब तक लगभग 01 लाख 40 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हो चुकी है। इससे उसने विगत वर्ष 02 भैंस खरीदी है, जिससे वह दुग्ध उत्पादन व विक्रय कर रहा है, जिससे उसे अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। पोषण कुमार ने बताया कि इस वर्ष वह गोबर विक्रय से मिली राशि का उपयोग अपने मकान के निर्माण कार्य में कर रहा है। गोबर विक्रय से मिल रही राशि का उसके सपनों को पूरा करने में बहुत बडा योगदान है। उसने बताया कि शासन की यह योजना किसानों, पशुपालकों के लिए काफी अच्छा है, इससे अतिरिक्त आय मिलने के साथ ही पशुपालन व आर्गेनिक खेती को बढावा भी मिल रहा है। पोषण कुमार ने छत्तीसगढ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बहुत बहुत आभार जताया है।

शेयर करें