मुम्बई । आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात गये किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी कोरोना जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। 6 दिन की अनिवार्य क्वारंटीन अवधि समाप्त होने के बाद इनकी कोरोना जांच हुई थी जिसमें सभी संक्रमण से मुक्त पाये गये। यह दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास कर सकते हैं। किंग्स इलेवन और रॉयल्स यहां सबसे पहले पहुंचने वाली टीमों में शामिल थीं। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी पिछले गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची थी। केकेआर टीम अबुधाबी में रुकी हुई है। बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार खिलाड़ियों का यहां पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया गया और इन तीनों में नेगेटिव आने के बाद ही इन्हें अभ्यास की अनुमति मिली है। छह दिन के प्रवास के दौरान इन खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गयी थी। रॉयल्स की टीम आईसीसी मैदान पर अभ्यास करेगी। वहीं इस साल रॉयल्स से जुड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर मंगलवार को ही दुबई पहुंचे हैं। ऐसे में अब वह अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद ही अभ्यास कर पाएंगे। किंग्स इलेवन के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हार्डस विलजोन को भी इसी प्रक्रिया का पालना गुजरना होगा।