मुंबई । हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी हाल में लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। वैसे तो उन्हें कई बार लोगों की नाराजगी भी सहनी पड़ती है। लेकिन, इस शो में उन्हें पत्थरों को सामना कर पड़ा है। जिससे सपना चौधरी गुस्से से आगबबूला हो गई और डांस बीच में ही रोक कर उन्होंने दर्शकों को इंसानित का पाठ पढ़ा डाला। दरअसल, स्टेज पर डांस करने ही वाली थीं कि उससे पहले भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए, जिसके बाद सपना गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं भी आपके बहन और बेटी के बराबर की हूं। एक स्टेज पर नाचने से यह नहीं हो जाता कि मैं अलग हो गई हूं। मैं आप लोगों से कहती हूं कि अगर किसी में हिम्मत हो तो मेरी जगह आकर दो ठुमके लगा के देखों। उन्होंने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि ऐसा कुछ काम न करें जिससे किसी को तकलीफ हो। उन्होंने कहा कि डांस के दम पर मैं यहां तक पहुंचीं हूं और आप लोगों की तरफ से जब ऐसी हरकत की जाती है तो मुझे रोना आता है। बता दें कि हाल ही में सपना का नया गाना ‘जलेबी’ यू-ट्यूब पर फैंस के सामने आया है। इस गाने आते ही धूम मचा दी है।