मुंगेली पुलिस को मिली कामयाबी शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

मुंगेली। मुंगेली कोतवाली द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले को धरदबोचा मुंगेली पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली के मार्गदर्शन में कल मुखबीर की सूचना पर मुंगेली सब्जी मंडी से आरोपी नरेंद्र पिता फागू संवरा उम्र 25 वर्ष, शनि संवरा पिता मुन्ना उम्र 20 निवासी बैराग पारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के चोरी के मोटर सायकल बिना नम्बर जुमला कीमती 30000 रुपये को जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ करने से सब्जी मंडी मुंगेली से उक्त मोटर सायकल का चोरी करना स्वीकार किया गया। जिस पर सिटी कोतवाली मुंगेली ने इस्तगासा क्रमांक 04 / 20 धारा 41(1-4) के तहत अपराध कायम करके न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में मुंगेली सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह एवं उनके स्टॉप का विशेष योगदान रहा।

शेयर करें