– 10 क्विंटल चावल समेत ऑटो को थाने लाया गया
बिलासपुर। प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के भरण पोषण के लिए राज्य सरकार द्वारा पीडीएस व्यवस्था लागू करते हुए चावल देने का निर्णय लिया था जिसके बाद प्रदेश के करीब 10 लाख लोगों को इस योजना का लाभ प्रतिमा दिया जाता है लेकिन इस बीच शासकीय उचित मूल्य दुकान चलाने वाले लोगों पर चावल बेचने वालों की लगातार शिकायतें भी होती रही हैं.. नया मामला छत्तीसगढ़ के नए गाने बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर का है सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मिनी बस्ती के राशन दुकान से 10 क्विंटल पीडीएस का चावल निकालकर शनिचरी बाजार के मार्केट में ले जाया जा रहा था लेकिन स्थानीय युवकों की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने को ऑटो को पकड़ कर थाने ले आया है.. वहीं ऑटो चालक ने भी बताया कि मिनी बस्ती के कंट्रोल दुकान से 20 बोरे में करीब 10 क्विंटल चावल उसने शनिचरी बाजार ले जाने के लिए कहा गया था लंबे समय से बिलासपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल की हेराफेरी की शिकायतें आ रही थी बावजूद इसके खाद्य विभाग आंख बंद कर बैठा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी पर भरोसा करें तो इस हेराफेरी के खेल में खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक भी शामिल हो सकते हैं।
बाहर हाल मोहल्ले के युवकों की सूचना पर पुलिस ने ऑटो को पकड़कर थाने ले आया है और लोगों के बताए अनुसार शहर में और 4 गाडिय़ां उस शासकीय उचित मूल्य की दुकान से निकली है यहां यह भी बताना जरूरी है कि लंबे समय से उस राशन दुकान को भाजपा के पूर्व पार्षद चला रहे है।